• Sun. Oct 13th, 2024

फर्जी मतदान के चलते प्रयागराज मतदान केंद्र में लगा ताला, हिरासत में लिया गया प्रधान प्रत्याशी का पति

प्रयागराज: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर प्रदेश में हंगामा मचा हुआ है. पंचायत चुनाव का पहला चरण जारी है जिसमें 18 जिलों में मतदान हो रहे हैं. मतदाताओं ने जोर शोर से मतदान में हिस्सा लिया. सुबह से ही मतदाताओं का बूथ पर आवगमन चल रहा है. वहीं जिला प्रयागराज में भी लोग जिला पंचायत चुनाव के बीच कहा सुनी जारी है.जिला के यमुनापार पुर में बसे डलौहा गांव के लोगों ने फर्जी मतदान को लेकर हंगामा कर दिया.

ग्रामीणों ने एक प्रत्याशी कें पति पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया है. इसके बाद लोगों ने जाकर पोलिंग बूथ पर ताला लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने के बाद सीओ और एसईडीएम ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश किया. फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले कंप्यूटर संचालक को गिरफ्तार किया गया. ग्रामीणों ने फिर भी मतदान देना शुरू नहीं किया. एसपी क्राइम और एसएसपी ने लोगों को समझकर मतदान शुरू करवा दिया. यमुनापार के डलौहा गांव में मतदान 11 बजे शुरू हो गया था. मतदान करने आए कुछ लोगों को पता चला कि उनके नाम से मतदान हो चुका है जिसके बाद उन लोगों ने हंगामा शुरू किया जिसकी वजह से मतदान बाधित हुआ था.

-अंज़र हाशमी, प्रयागराज।