• Sun. Oct 13th, 2024

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बीडीसी उम्मीदवार की हत्या

Apr 15, 2021 Reporters24x7 ,

मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी जिला में हत्या का मामले सामने आया है जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. लल्लूपूर गांव में बुधवार को बीडीसी (क्षेत्र चुनाव सदस्य) उम्मीदवार की हत्या कर गई. गांव के करीब खेत में अज्ञात शव मिला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जांच पड़ताल के बाद पता चला कि बीडीसी उमीदवार राकेश कुमार उम्र 60 की हत्या हुई है जो बीडीसी उमीदवार थे. असल में बुधवार को गांव में वोट मांगने गए थे. काफी समय बाद भी वो घर नहीं पहुंचे. उनकी छानबीन शुरू हुईं तो शव लल्लूपुर गांव के करीब खेत में पड़ा मिला. चाकू से घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है. यूपी पुलिस के स्पेशल डोग स्क्वॉड को सबूत इकट्ठा करने हेतु लगा दिया गया है. राकेश की हत्या क्यों और किसने की है, इसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है. मैनपुरी में जिला के त्रिस्तरीय चुनाव का दूसरा चरण 19 को होगा. इलाके में बीडीसी उम्मीदवार की हत्या से गांव के सभी लोग देहशत में हैं।
-अंज़र हाशमी