रामपुरा(जालौन) । प्रसिद्ध जालौन की देवी मंदिर (जालौन वाली माता) के परिसर में पचास लाख रुपए की लागत से विश्राम गृह बनाने की योजना के तहत माधौगढ़ के विधायक मूलचंद्र निरंजन ने शुक्रवार को विश्राम गृह का भूमिपूजन किया। उनके अनुसार, अभी तक जालौन की देवी मन्दिर परिसर में रात्रि में विश्राम हेतु कोई व्यवस्था नहीं थी। क्षेत्र की जनता की माँग को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार से मंदिर परिसर पर एक विश्राम गृह निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। जिसको सरकार ने मंज़ूरी दे दी।
विश्राम गृह के बनने से दूर क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु अपनी थकान मिटा सकेंगे। विश्राम गृह निर्माण की जानकारी पाते ही क्षेत्रीय लोगों ने खुशी ज़ाहिर की तथा माधौगढ़ विधायक द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर रामपुरा के ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह, महेश राजावत, संतोष, बबलू, अमर सिंह आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अनुज पांडेय, उत्तरप्रदेश।