• Fri. Dec 6th, 2024

Samsung Galaxy M 32 स्मार्टफोन कंफर्म लॉन्च डेट 21 जून

Samsung ने किया कंफर्म Galaxy M32 की लॉन्च डेट को 21 जून से होगा Galaxy M32 लॉन्च इस बात को कंपनी ने ऑफिशीयली अनाउंस कर दिया है. आप इस फोन को ऑन्लाइन स्टोर जमेजॉन से खरीद सकते है फिलहाल एमेजॉन पर प्रोडक्ट पेज को लाइव कर दिया गया है. और एमेजॉन की लिस्टिंग के ज़रिए ही इस फोन के फीचर्स की जानकारी मिली है. आप इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे.

Samsung Galaxy M 32 स्मार्टफोन की कीमत:

बात करें इस फोन के कीमत की तो ये फोन आपको 15,000 रूपए से कम होगी यानी इस फोन को आप 15,000 रूपए से भी कम में खरीद सकते हैं .

कलर ऑप्शन:

दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू के साथ आप इस फोन को खरीद सकेंगे साथ ही इस फोन में आपको मिडीयाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया है.

स्पेसिफीकेशन:

  1. फुल HD सूपर एमोल्ड डिस्प्ले
  2. मीडीयाटेक G85 प्रोसेसर
  3. चार रियर कैमरे
  4. 6000 Mah बैटरी बैकअप
  5. 6.4 इंच फुल एचडी डिस्प्ले
  6. रिफ्रेश रेट 90Hz
  7. ब्राइटनेस 800 निट्स
  8. क्वॉड रियर कैमरा सेटअप
  9. प्राइमेरी लैंस 48 मेगापिक्सल
  10. 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  11. 8 मेगापिक्सल का 8.f/2.2 अपर्चर विद अल्ट्रा वाइड एंगल
  12. थर्ड लैंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो
  13. चौथा लैंस 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर
  14. दो रैम स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा
  15. 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज
  16. 6 जीबी रैम के साथ 128 स्टोरेज

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली स्टेट हेड।