• Fri. Dec 6th, 2024

Poco M3 PRO 5G स्मार्टफोन की सेल

Poco M3 PRO 5G स्मार्टफोन की आज 12:00 बजे से होगी पहली सेल इस फोन में आपको Mediatek dimensity के साथ 700 का प्रोसेसर दिया है. इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे इस फोन को आप ऑन्लाइन स्टोर जैसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे खरीद सकेंगे। बात करें कलर की तो इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेगे जिस से आप अपनी पसंदीदा कलर के इस स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे। ब्लू, ब्लैक, यैलो इन तीन कलर ऑप्शन के साथ आप इस फोन को खरीद सकेंगे. आज के दिन इस फोन को खरीदने पर ग्राहकों को इस फोन की कीमत पर 500 रूपए तक का डिस्काउंट प्राप्त होगा

कितनी होगी इस शानदार फोन की कीमत:

बात करें इस फोन की शुरूआती कीमत की तो ये फोन 13,999 रूपए में आप इसे खरीद सकेंगे साथ ही इसके दूसरे वेरिएंट के कीमत की आप इसके दूसरे वेरिएंट को 15,999 रूपए तक खरीद सकेंगे ये फोन काफी अच्छे फीचर्स से लैस है.

स्पेसिफीकेशन:

  1. 6.5 इंच की FHD+होल पंच दिस्प्ले
  2. 90 Hz रिफ्रेश रेट
  3. मिडीया टेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर
  4. 6जीबी रैम
  5. ट्रिपल कैमरा रियर सेटअप
  6. 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा
  7. 2 मेगापिक्सस मैकरो सेंसर
  8. 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर
  9. 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  10. एंड्रॉयड 11
  11. 128 जीबी स्टोरेज
  12. साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट
  13. डुअल सिम स्लॉट
  14. 5000 Mah की बैटरी
  15. टाइप सी पोर्ट

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली स्टेट हेड।