• Wed. Dec 4th, 2024

अम्बेडकर जयन्ती मनाई

Apr 14, 2021

वी केयर वैलफेयर सोसाइटी द्वारा बाबा साहिब अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य में लालसोट तहसील अम्बेडकर छात्रावास तलावगाँव मे आयोजन किया जहां कार्यक्रम मे छात्रावास वार्डन मनीष खण्डेलवाल, राजकुमार बैरवा व्याख्याता,वी केयर वैलफेयर सोसाइटी महासचिव घनश्याम शास्त्री व हरकेश बैरवा ने अपने-अपने विचार प्रकट कर एक आदर्श संवैधानिक नीति कर्तव्य निभाने पर जोर दिया व उपस्थित नरेश बैरवा, तलावगाव सरपंच आनन्दी लाल मीणा, सतीश महावर, हरकेश मीणा, रोहित जोलिया, रोहित बैरवा, सुकराम महावर आदि ने भी बाबा साहेब अम्बेडकर जी के विचारों को धारण करने के लिए सहमति से स्वीकार किया।

-निरंजन चौधरी, जयपुर।