• Fri. Dec 6th, 2024

अफगानिस्तान स्थित भारतीयों को स्वयं निकलना होगा, सरकार नही करेगी मदद, विदेश मंत्रालय ने किया साफ

विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को बताया गया कि नागरिकों को कमर्शियल साधनों से खुद निकलने को कहा गया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने ये बयान जारी किया हैं कि हम सुरक्षा के बिगड़ते हालात को लेकर चिंतित हैं। काबुल में हमारे मिशन ने भारतीय नागरिकों के लिए अडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें कमर्शियल फ्लाइट्स से भारत लौटने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि मजार-ए-शरीफ के कांसुलेट से सभी भारतीय अधिकारियों को बुला लिया गया है। हम आशा करते हैं कि तत्काल और व्यापक युद्धविराम होगा। हम अफगानिस्तान में शांति के लिए की जा रही पहलों का समर्थन करते हैं। प्राथमिक चिंता देश में शांति और स्थिरता है। प्रवक्ता ने आगे यह भी कहा कि पिछले साल काबुल में स्थित दूतावास ने हिंदू और सिख समुदाय के 383 सदस्यों को अफगानिस्तान से भारत आने में मदद की। काबुल में हमारा मिशन अफगान हिंदू और सिखों के साथ संपर्क में है और हम हर जरूरी सहायता सुनिश्चित करेंगे।

सतीश कुमार (ऑपरेशन हेड, साउथ इंडिया)