• Tue. Dec 3rd, 2024

हिमाचल मे हुई क्लाउड बरस्टिंग, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड

उत्तर भारत पर मानूसन का कहर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बादल फटने से खूब तबाही मची तो वहीं उत्तराखंड में अचानक आई बाढ़ से वाहन बह गए और इमारतों को नुकसान पहुंचा और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने के साथ लगातार बारिश ने कहर बरपाया। अभी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले दो दिन भारी बारिश होगी।मौसम विभाग ने राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।घटना की तीव्रता के आधार पर चार कलर कोडित चेतावनियां हैं और उन्हें हरे, पीले, नारंगी और लाल रंग के आरोही क्रम में जारी करती हैं।भारी बारिश के कारण जम्मू में तवी सहित प्रमुख नदियों में जल स्तर बढ़ गया है। इस बीच, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से दो नाबालिगों सहित छह लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।इसके बाद कानपुर देहात और फतेहपुर में पांच-पांच लोगों की मौत हुई। बिजली गिरने से 23 लोगों के घायल होने की संभावना है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)