भारतीय सिनेमा मे सलमान ख़ान का अलग ही जलवा हैं। लोग उन्हे प्यार से भाई जान भी पुकारते हैं। करीब 1 साल के बाद सलमान की मच अवेटेड मूवी राधे – दी वांटेड भाई रिलीज़ हो रही है। हालाकि मूवी पिछले साल रिलीज़ होनी थी । पर कोरोना माहामारी के कारण सब ठप्प पड़ गया था और उस समय मूवी को रिलीज़ करने पर बड़ा लॉस हो सकता था। बड़ी ही मुस्किलो के बाद 13 मई 2021 की तारीक रिलीज़ डेट चुनी गईं थीं। कुछ लोगो ने कहा था की मूवी को OTT पर रिलीज़ कर दे। पर मूवीज के मेकर्स ने कहा की मूवी थियेटर एक्सपीरियंस वाली मूवी हैं। पर विधि का विधान देखिए। भारत मे कोरोना माहामारी की दूसरी लेहर ने कोहराम मचा दिया। फिर भी मेकर्स ने कहा था की मूवी थियेटर पर ही लगेगी भले ही देर से मूवी क्यों ना आए। फिर बढ़ते मामलो को देख राज्य सरकारों ने राज्य मे लॉकडाउन भी घोषित कर दिया। फिर मूवी मेकर्स ने बताया की राधे मूवी सलमान खान के डिमांड पर उनके फैन्स के लिए ott प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी और zee ने इसके राइट्स खरीदे। और जब लॉकडॉन हट जाएगा तो मूवी थियेटर्स पर भी लगेगी। राधे मूवी आज 10 बजे zee Plex पर रिलीज़ हो रही हैं जिसका इंतज़ार सलमान खान के फैंस को कब से था।
सतीश कुमार (ऑपरेशन हेड साउथ इंडिया)