तालिबान ने कुंदुज एयरबेस पर मौजूद एक एमआई-35 हेलीकॉप्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। माना जा रहा है कि यह चॉपर अफगानिस्तान को भारत ने कुछ साल पहले तोहफे में दिया था। भारत ने अफगानिस्तान सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ साल पहले चार हेलीकॉप्टर दिए थे। अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की वापसी के बाद अफगानिस्तान में शुरू किए गए हमले के बाद सेना के अड्डे को अपने कब्जे में ले लिया है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए फुटेज में कुंदुज में सुरक्षा बल के कई जवानों को तालिबान के सामने आत्मसमर्पण करते हुए दिखाया गया है। शेरजाद ने टोलो न्यूज को बताया कि हवाईअड्डा और सेना की वाहिनी ने तालिबान के सामने अपने हथियार डाल दिए है। हालांकि, इस चॉपर पर सीरियल नंबर 123 है, जो कि भारत की ओर से तोहफे में दिए हेलीकॉप्टर से मेल खाता है।
सतीश कुमार (ऑपरेशन हेड, साउथ इंडिया)