• Wed. Dec 4th, 2024

राजधानी दिल्ली के लाजपत इलाके में लगी भीषण आग

Jun 12, 2021 Reporters24x7 , ,

राजधानी दिल्ली के लाजपत इलाके में लगी भीषण आग, बता दें कि लाजपत नगर कि एक कपड़ा मार्केट में लगी है ये आग आग लगने कि सूचना मिलते ही दमकल की 30 गाड़िया मौके पर पहुंची बताया जा रहा है कि अब भी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है

क्या है पूरा मामला

सुबह 10:30 बजे राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर कि एक दुकान में लगी भीषण आग ये आग सेंट्रल मार्केट में केएफसी के पास कपड़े के शोरूम में लगी है. इस आग को देख लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई आग की सूचना मिलने पर दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंचि दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने इस आग से लाखों लोगो को नुक्सान होने की आशंका जताई है. आग लगने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दमकल की गाड़ीयां मौके पर पहुंच चुकी है.साथ ही लोगों को राहत और बचाने का कार्य जारी है.

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली स्टेट हेड।