• Fri. Sep 13th, 2024

जेरूसलम मे शूरू हो चुका हैं मौत का तांडव, इजराइल ने दागे 100 से ज्यादा रॉकेट

कुछ सालो की ठहरी हुई जंग वापस शुरू हो गई है। जब से डोनाल्ड ट्रंप ने जेरूसलम को पूरा इजराइल को सौंपा हैं। तब से यहां युद्ध का मंजर शूरू हो गया हैं । बता दें ये जेरूसलम का विवाद पिछले 100 सालो से चल रहा हैं। पलेस्टाइन इसे मस्जिद का इलाका मानते हैं और इसराइल के लोग ये क्रिस्टियानिट के जन्म दाता जीसस का पुण्य स्थल मानतेहैं। इसके पीछे दोनो अरब और इसराइल दोनो अपना दावा ठोकते हैं। पर हाल ही मे जब डोनाल्ड ट्रंप ने उनके दामाद जो इसराइल सैक्टर से हैं उनके कहने पर जेरूसलम का पुरा अधिकार इजराइल को सौंप दिया। इससे कुछ दिन पहले अल असद मस्जिद पर इजराइली सैनिकों ने दावा बोल दिया। और कही पलेस्टीनियो मार गिराया और मजसिद के मुख्य द्वार को बंद कर दिया। और कल उनके द्वारा आदेश दिया गया की फिलिस्तीन ये जगह खाली कर दे। पर फिलिस्ताइन भी अपनी जगह को छोड़ने को तैयार नही हैं। इसके फलस्वरूप इजराइली सेना ने 100 रॉकेट लांच कर दी। और वो जगह अब मौत का तांडव देख रही हैं। इसका विरोध कही देशों ने किया हैं। अब ईरान इस हमले का केसा जवाब देता हैं। ये देखना बहुत ही भयावह होगा क्योंकि कुछ ही दिन पहले मोसाद ने उनके जनरल मोहम्मद फकराजुद्दी को मार गिराया था।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)