भारत में लॉन्च हुआ Mi का ये स्मार्टफोन कंपनी के इस स्मार्टफोन को आप सभी Mi Mix 4 के नाम से जान सकते है।कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इवेंट के ज़रिए लॉन्च कर दिया है।
कितनी होगी कीमत:
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को CNY 4,999 यानी लगभग 57,400 रूपये तय की है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को 8जीबी+128 जीबी स्टोरेज स्पेस इसके दूसरे वेरिएंट ऑप्शन की बात करे तो कंपनी ने इसमें 12जीबी+ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ पेश किया है। बतां दें कि आप 8जीबी वेरिएंट को 57,400 रूपये में खरीद सकते है। वहीं 12 जीबी वेरिएंट की कीमत 72,300 रूपये में पेश किया है।
कलर ऑप्शन:
Mi Mix 4 को आप सभी तीन कलर ऑप्शन के साथ इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिरेमिक ब्लैक, सिरेमिक वाइट, सिरेमिक ग्रे कलर में पेश किया है। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को इन कलर ऑप्शन के साथ इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है।
Mi Mix 4 स्पेसिफिकेशन्स:
• एंड्रॉयड 11 आधारित MiUi पर चलता है
• 120 Hz रीफ्रेश रेट
• 6.67 फुल एचडी +(1080×2400) पिक्सल 10Bit Tru color एमोल्ड डिस्प्ले शामिल है
• कव्र्ड ग्लास
• HDR10+डॉल्बी विजन स्पोर्ट
• 12जीबी LPDDRS रैम
• ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैड्रैगन888 + प्रोसेसर से लैस
• रियर में 108 प्राइमरी लैंस
• 50×जूम स्पोर्ट
• 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस
• 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
• फ्रंट 20 मेगापिक्सल कैमरा
• इसका फ्रंट कैमरा अंडर डिस्प्ले दिया गया है
• इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर
• 4500mAh बैटरी लाइफ
• USB टाइप सी पोर्ट
सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड, दिल्ली)