• Wed. Dec 4th, 2024

भारतीय बाज़ार में लॉन्च की Gionee ने एक साथ तीन स्मर्टवॉच, आईए जानते है खास बात

भारत में Gionee ने एक साथ लॉन्च किया तीन स्मार्टवॉच जिसका नाम कंपनी ने Gionee stylfitGSW6, Gionee stylfit GSW7,Gionee stylfit GSW8 रखा है ये तीनो स्मार्टवॉच काफी उम्दा फीचर्स से लैस है.

कितनी होगी इन तीनो वॉच की कीमत:

आपको बता दें कंपनी ने Gionee stylfit GSW6 की कीमत 6,999 रूपए रखी है,और बात करे इसके दूसरे मॉडल की तो Gionee StylfitGSW7 की कीमत आपको 3,999 रूपए में कंपनी ने इस मॉडल Gionee Stylfit GSW8 की कीमत 8,999 रूपए रखी है. लेकिन लॉन्चिंग ऑफर पर आपको Gionee stylfit Gsw7 की कीमत 2,099 में मिलेगी आप इन वॉच ऑनलाइन स्टोर जैसे फ्लिपकार्ट जैसे स्टोर से खरीद सकतें है.

स्पेसिफीकेशन Gionee GSW6

  1. स्क्वॉयर डिस्प्ले विद कर्वड ग्लास प्रोटेक्शन
  2. ब्लूटूथ V5कन्केटिवीटी
  3. इन बिल्ट माइक्रोफोन स्पीकर
  4. कॉलिंग के साथ साथ आप इसे हेडफोन से क्नेक्ट कर सकेंगे
  5. ब्लड ऑक्सीडन मॉनिटर
  6. हार्ट रेट मॉनिटर
  7. 220 Mah बैटरी लाइफ
    जहां कंपनी ने 15 दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया है

Gionee GSW7 स्पेसिफीकेशन

  1. 1.3 इंच की सर्कुलर टच डिस्प्ले
  2. ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर
  3. हार्ट रेट ट्रैकिंग
  4. वॉच के ज़रिए फोन की सबी नॉटिफीकेशन वॉच पर ही दी जाएगी
  5. ब्लूटूथ V4 कन्केटिवीटी
    कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर चार दिन के बैकअप का दावा किया है

Gionee GSW8 स्पेसिफीकेशन:

  1. इस वॉच में भी आपको सर्कुलर डिस्प्ले
  2. कॉलिंग फीचर
  3. वॉच में स्पीकर और ब्लूटूथ
  4. हार्ट रेट मॉनिटर
  5. स्लीप ट्रैकिंग
  6. पेडोमीटर ट
  7. कैलोरी काउंटर
  8. स्पोर्टस मोड
  9. 300mah बैटरी लाइफ जिसको लेकर कंपनी ने 7 दिन के बैकअप का दावा किया है.

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।