अब फेसबुक भी लॉन्च करेगा अपना एक स्मार्ट वॉच फिलहाल इसके नाम को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई लेकिन ये तय है कि फेसबुक जल्द ही लॉन्च करेगा अपनी एक स्मार्टवॉच
जल्द ही फेसबुक लॉन्च करने जा रहा है अपनी एक स्मार्टवॉच:
इस स्मार्ट वॉच में आपको दो कैमेरे भी दिए जाएंगे जिसके जरिए आप एक कैमरा का इस्तेमाल फोटो और दूसरा कैमरे का इस्तेमाल फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विडीयो शेयर के लिए किया जाएगा साथ ही आप इस फ्रंट कैमरे के ज़रिए आप विडीयो कॉलिंग भी कर सकेंगे आपको कैमरे में ऑटोफोकस होगा साथ ही विडीयो क्वॉलिटी में भी कोई समझोता नहीं करना होगा इस स्मार्ट वॉच की वीडीयो क्वॉलिटी 1,080 पिक्सल की होगी इतना ही नहीं इस वॉच के दूसरे कैमरे के ज़रिए यानी बैक पैनल वाले कैमरे से आप विडीयो तो रिकॉड कर पाएंगे एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक अपनी इस स्मार्टवॉच के लिए backpack जैसी इन कंपनियो से बात कर रहा है.
फेसबुक भी देगा अब मुकाबले कि टक्कर:
आए दिन अलग अलग कंपनिया अपनी स्मार्टवाच को लॉन्च कर रहीं है लेकिन अब इसमें फेसबुक भी नहीं रहा पीछे इस मुकाबले में फेसबुक भी शामिल हो चुका है. अब एप्पल सैमसंग अन्य वॉच कंपनियो के बीच फेसबुक भी होने जा रहा शमिल
क्या मकसद है फेसबुक का इस स्मार्ट वॉच के पीछे:
फिलहाल के लिए फेसबुक ने अपनी इस वॉच के बारे में कोई चर्चा नहीं की है फेसबुक का इस स्मार्ट वॉच को लॉन्च करने का मकसद सिर्फ यहि है कि आप इसे स्मार्टफोन की तरह यूज कर सकें एसी कुछ रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की इस वॉच में LTE कनेक्टिवीटी भी मिलेगी बात करें इसके कलर की तो आपको इस स्मार्ट वॉच में व्हाइट,ब्लैक,गोल्ड ये तीन कलर आप को मिल सकते है. इसकी कीमत की बात करें तो हो सकता है कि इसकी कीमत 400 डॉलर के आस पास रखी जाए.
सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।