• Fri. Dec 6th, 2024

राधे के बाद सलमान खान काम कर सकते हैं मास्टर मे, अगले महीने हो सकती हैं घोषणा

सलमान खान की स्टारर मूवी राधे को मिक्सडरिव्यू मिले पर ओटीटी लेवल मे लोगो ने इसे बहुत सराहा ।खबरों के अनुसार तो सलमान अगले महीने अपनी दो फिल्मों की घोषणा करेंगे। अंग्रेजी अखबार मिड डे के मुताबिक, सलमान खान थालापति विजय की तमिल फिल्म ‘मास्टर’ की हिंदी रीमेक करेंगे। यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया। लोकेशन कनगराज निर्देशित फिल्म को सलमान ने देखा। रिपोर्ट के मुताबिक वो फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं और इसे करने के लिए तैयार हैं।इसके अलावा एक बड़े स्टूडियो के तहत सलमान खान एक्शन थ्रिलर फिल्म करेंगे। इन सबके साथ सलमान के पास मनीष शर्मा की ‘टाइगर 3’, फरहाद सामजी की ‘कभी ईद कभी दिवाली’, साजिद नाडियाडवाला की ‘किक 2’ और सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म है। इस तरह कुल छह बड़े बजट की फिल्में अब सलमान के कंधे पर हैं।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)