• Wed. Dec 4th, 2024

चीन में कोरोना का स्तर बढा, अधिकारियों ने बरती लापरवाही तो चुन-चुनकर मिल रही है सजा

चीन मे कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैलने लगा है। देशभर में संक्रमण के करीब 900 नए मामले सामने आए हैं। यह सभी घातक डेल्टा वैरिएंट केसेज बताए जा रहे हैं। चीन इसके लिए अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार मान रहा है और चीनी सरकार जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी सजा दे रही है। देशभर में बड़ी संख्या में अधिकारियों को इसके लिए चिन्हित किया गया है। गौरतलब है कि 2019 के आखिर में वुहान में कोरोना के मामले सामने आने के बाद यह पहली बार है जब चीन में इतनी बड़ी संख्या में केसेज मिले हैं। इसमें मेयर से लेकर स्थानीय हेल्थ डायरेक्टर्स और हॉस्पिटलों व हवाई अड्डों के प्रमुख शामिल हैं। चीनी सरकार का मानना है कि बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच में लापरवाही बरती गई है। इसकी वजह से इतने बड़े पैमाने पर संक्रमण फैला है। पूर्वी चीनी शहर ग्वांग्झू में पांच अधिकारियों को चेतावनी दी गई है। इन पर मास टेस्टिंग के दौरान लापरवाही का दोष है।लेकिन ताजा हालात के मुताबिक यह 31 प्रांतों तक पहुंच चुका है। हालांकि चीन में बड़ी आबादी का टीकाकरण हो चुका है लेकिन इसके बावजूद चीन के अधिकारी किसी तरह का चांस नहीं लेना चाहते। इसलिए पिछले एक हफ्ते में यहां पर 11.3 मिलियन लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है।

सतीश कुमार (ऑपरेशन हेड, साउथ इंडिया)