• Wed. Dec 4th, 2024

उज्जवला योजना दो के लिए अड्रेस प्रूफ ज़रूरी नही: पीएम मोदी

लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ वाले दूसरे चरण का आगाज़ कर दिया गया है। पीएम मोदी ने घोषणा किया कि उज्ज्वला योजना जिसको दूसरी बार शुरू किया गया है उसमें लाभ प्राप्त करने हेतू लाभार्थियों को कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ेगी। इसके अलावा प्रवासी श्रमिक परिवारों के सदस्यों को राशन कार्ड या पते का प्रमाण पत्र लगाने की आवश्यक्ता नहीं होगी। इसको ध्यान में रखते हुए स्वघोषणा पत्र ही लगाना काफी होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा जिले में हुए इस कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने उज्ज्वला योजना भाग 2 में शामिल सभी 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया। ऑनलाइन आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना के पहले चरण के पांच लाभार्थियों से बात की। साल 2021-22 में आए केंद्रीय बजट में सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अनुसार एक करोड़ और एलपीजी कनेक्शन बढ़ाने का प्रावधान हुआ था। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-दो के अंतर्गत वितरित होने वाले इन एक करोड़ रसोई गैस कनेक्शन के तहत एक भरा सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त में लाभार्थियों को मिलेगा। एक सरकारी प्रवक्ता जानकारी दिया कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के पहले चरण में उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों को लगभग एक करोड़ 47 लाख 43 हजार 862 एलपीजी कनेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में छूटने वाले और योजना के सूची से किसी कारण शामिल ना होने वाले गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में फायदा पहुंचाया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार उज्ज्वला योजना का आरंभ वर्ष 2016 में किया गया था जिसके हिसाब से गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिता रहे परिवारों की पांच करोड़ महिलाओं को फ्री रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य बनाया गया था।उन्होंने कहा कि अप्रैल 2018 में इस योजना का दायरा बढ़ाया जा चुका है जिसमे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों और अति पिछड़ा वर्ग समेत सात श्रेणियों की महिलाओं को शामिल कर लिया गया है।

अंज़र हाशमी, उत्तरप्रदेश।