• Wed. Dec 4th, 2024

ओलंपिक्स जीत का जश्न: गुजरात में नीरज नाम के सभी व्यक्तियों को 501 रूपये तक का मुफ्त इंधन

नीरज नाम के सभी व्यक्ती को 501 रूपए तक का पैट्रोल फ्री दिया जा रहा है। नीरज चोपड़ा के जीत की जश्न में पैट्रोल पंप पर 501 रूपये तक का पैट्रोल और डीज़ल बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है।

नीरज चोपड़ा जीत का जश्न:

आज भारत में हर कोई नीरज चोपड़ा की जीत का जश्न मना रहा है। सभी के जश्न को अपने तरीके से मनाने का अलग ही अंदाज़ सुन ने के लिए हमें मिल रहे है। लेकिन एक एसा अनूठे तरीके से जश्न मनाना शायद ही पहली बार सुना होगा

क्या है मामला:

गुजरात के भरूच में नेतरंग कस्बे से एक ऐसा मामला सामने आया है। इसी कस्बे के इंडियन ऑयल एक पैट्रोल पंप के मालिक ने अपने पंप पर बोर्ड लगाया है। इस बोर्ड पर मालिक द्वारा ये लिखा गया है कि जिस भी व्यक्ती का नाम नीरज है, उस हर एक व्यक्ती को सोमवार शाम 5 बजे तक 501 रूपये तक का पैट्रोल डीजल मुफ्त दिया जाएगा इस पर पैट्रोल पंप के मालिक अयूब खान ने कहा कि हम नीरज नाम के सभी वैध आईडी कार्ड धारक को यह सुविधा दे रहे हैं, अपना पहचान पत्र दिखाने पर सभी नीरज नाम के व्यक्ती को मुफ्त पैट्रोल दिया जाएगा

सभी कर्मचारी को दिया निर्देश:

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पैट्रोल पंप पर काम कर रहे सभी कर्मचारीयों को ये निर्देश दिया गया है,कि नीरज नाम के सभी व्यक्ती का फिलिंग स्टेशन पर स्वागत करें बता दें कि 501 के इस पैट्रोल की बात सुनकर तमाम नीरज पैट्रोल भरवाने पहुंच रहे है।

सार्थक अरोड़ा, स्टेट हेड दिल्ली