• Sun. Jun 22nd, 2025

हमास और इजरायल के बीच फिर छिड़ सकता है युद्ध

Jun 10, 2021 Reporters24x7 , ,

गुरुवार को इजरायली सुरक्षा बलों की ओर से फायरिंग में दो फलस्तीनी अधिकारियों के मारे जाने की खबर है।फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन नगर में बृहस्पतिवार की सुबह झड़पों के दौरान इजराइली बलों ने उसके दो सुरक्षा अधिकारियों को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।इजराइली सेना की ओर से फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई। स्थानीय मीडिया पर दिखाए जा रहे एक पोस्टर में दो मृतकों की पहचान फलस्तीनी प्राधिकरण के सैन्य खुफिया बल के सदस्यों के तौर पर हुई है। फलस्तीनी प्राधिकरण द्वारा प्रशासित स्वायत्त वेस्ट बैंक इलाकों में इजराइली छापेमारी आम है। अकसर इसका मकसद वांछित फलस्तीनियों को गिरफ्तार करना होता है। हालांकि फलस्तीनी बलों के साथ झड़प दुर्लभ होती हैं।अमेरिका समेत कई देशों ने शांति की अपील की थी। इसके बाद इजरायल की ओर से ही एकतरफा युद्ध विराम का ऐलान किया गया था।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)