लखनऊ: मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर आईसीयू में शिफ्ट हुए हैं। उनका ऑक्सीजन का स्तर गिरने पर 10 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल जारी है।आपको बता दें कि सीतापुर जेल में बंद कोरोना संक्रमित सपा सांसद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खान को कड़ी सुरक्षा में मई 8 को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी लखनऊ भेजी गई है। सीतापुर कारागार के कार्यवाहक अधीक्षक ओमकार पाण्डेय ने बताया कि आजम खान का ऑक्सीजन लेवल 90 पर आ गया था। ऐसे में उन्हें सांस लेने में कुछ तकलीफ हुई। आजम के लखनऊ न जाने की जिद पर जेल परिसर में काफी देर तक हंगामा होता रहा, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य कारण बताकर उनको समझाया गया। फिर वह जाने को तैयार हो गए उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम भी कोरोना पॉजिटिव हैं, इसलिए उन्हें भी बेहतर इलाज के लिये साथ मेदांता में भर्ती कराया गया था।
अंजर हाशमी