• Fri. Dec 6th, 2024

भारत में जल्द होगा लॉन्च Redmi Note 10 T 5G,जाने क्या होंगी शानदार खूबियां और फीचर्स के बारें में

जल्द लॉन्च होने जा रहा है भारत में (Redmi) Note 10T 5G इस आगामी स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी को कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने (Redmi) Note 10T 5G के लॉन्च की तारीख की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जल्द ही इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा इस स्मार्टफोन के फीचर्स लॉन्च हुए Poco M3 Pro 5G  के ज्यादातार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन से मिलते हैं । ज्यादा अलग नहीं होगा ये स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G से कहा जा सकता है कि Poco वर्जन Redmi Note 10T 5G के ग्लोबल वर्जन का रिडिजाइन वर्जन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च कर दिया जाने वाला है इस बात की पुष्टी कंपनी की ओर से ट्विटर हैंडल पर दी गई हैं कपंनी ने ट्विट में फोन की जानकारी को सार्वजनिक करते ये लिखा था Time to sit back and sip on your favourite cuppa cause we’re coming up with our first ever  #FastAndFuturistic smartphone!

Redmi Note 10T 5G:
कंपनी के इस आगामी स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 6 जीबी रैम इन दोनो वेरिएंट में कंपनी ने इसे पेश किया है। आप

Redmi Note 10T 5G स्पेसिफिकेशन:
Dimensity 700 चिपसेट  दिया जा सकता है
6.5 इंच की 1080p LCD पैनल डिस्प्ले
90 हर्टे्ज़ रिफ्रेश रेट
5,000 MaH बैटरी लाइफ
18 वॉट फास्ट चार्जिंग
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 काम करता है
2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा
2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा
 8 मेगापिक्सल का कैमरा

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)