गुरुवार शाम एनकाउंटर में दो पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर कर दिए गए। हालांकि, दो सैनिक भी शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में हुई है। मारे गए आतंकवादियों से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुई है। इनके कब्जे से दो एके-47 राइफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद की बरामदगी हुई है। इसके में बड़े पैमाने तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पीआरओ ने बताया कि दादल में घुसपैठ और आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी के बाद सेना ने 29 जून से तलाशी अभियान चलाया था।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए। ये मुठभेड़ ऐसे समय हुईं जब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के पांच साल पूरे होने पर गुरुवार को घाटी के कुछ इलाकों में बंद रहा।प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए और मुठभेड़ स्थल से उनके शव निकाल लिए गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के किफायत रमजान सोफी और अल बद्र के इनायत अहमद डार के रूप में हुई है। एक संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया तो वाहन में बैठे दो आतंकी बाहर निकले और संयुक्त नाका पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि, सतर्क नाका पार्टी ने तुरंत प्रभावी जवाबी कार्रवाई की और दोनों आतंकवादी घटनास्थल पर ही मारे गए।
सतीश कुमार, ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया।