जैसलमेर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर ने जैसलमेर स्थायी लोक अदालत के सदस्य के रूप में डॉ सीमा तंवर को मनोनीत किया हैं ,डॉ तंवर का मनोनय सदस्य सचिव ब्रजेश कुमार जैन राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक आदेश निकाल किया हैं ,डॉ तंवर के मनोनय पर जैसलमेर में ख़ुशी की लहर हैं ,इससे पूर्व डॉ सीमा तंवर परिवार कल्याण समिति और राष्ट्रिय लोक अदालत में सामाजिक सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं ,राजनितिक विज्ञानं के प्रोफ़ेसर डॉ अशोक तंवर की धर्म पत्नी डॉ सीमा तंवर पी एच डी होल्डर हैं ।
-निरंजन चौधरी, जयपुर।