- बेरोजगारों से जुड़े प्रकरणों पर विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा
जयपुर । जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की अध्यक्षता में प्रदेश के बेरोजगारों की समस्याओं के सम्बंध में विचार विमर्श और निराकरण के लिए सुझाव देने के सम्बंध में गठित मंत्री मंडलीय उप समिति की बैठक शुक्रवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में समिति डॉ. कल्ला तथा समिति के सदस्य स्टेट मोटर गैराज राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र यादव एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने विचाराधीन प्रकरणों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। अधिकारियों से चर्चा के बाद मंत्रीमंडलीय उपसमिति ने बेरोजगार महासंघ के प्रतिनिधियों को भी सुना।
बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमन्त गेरा तथा ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
-निरंजन चौधरी, जयपुर।