Crossbeats Orbit Smartwatch launch News in Hindi: भारत में लॉन्च होने जा रही है Crossbeats Orbit स्मार्टवॉच कंपनी के इस स्मार्टवॉच को लॉन्च करने का मकसद सिर्फ लोगो की फिटनेस का ख्याल रखना है। जिसे ग्राहक आसानी से इसे खरीद सकते है।
Crossbeats Orbit स्मार्टवॉच की कीमत:
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,499 रुपये तय की है । आप इस स्मार्टवॉच को कंपनी की इस तय कीमत पर इसे खरीद सकते है। कहा जा रहा है कि स्मार्टवॉच की मार्केट भारत में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं अब कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच को मार्केट में उतारा है।
कैसे खरीदे Crossbeats Orbit स्मार्टवॉच को :
कंपनी के इस स्मार्टवॉच को ग्राहक आसानी से ऑनलाइन के माध्यम जैसे एमेजॉन पर इसे सेल किया जाएगा ग्राहक इस स्मार्टवॉच को 9 जुलाई एमेजॉन पर से खरीद सकेंगे कंपनी की ओर से इस स्मार्टवॉच को 9 जुलाई से सेल किया जा रहा है।
CrossBeats Orbit स्मार्टवॉच कलर ऑप्शन:
कंपनी की ओर से इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है । ग्राहक इस स्मार्टवॉच को दो कलर ऑप्शन ग्रेफाइट ब्लैक,मैटेलिक ब्लू कलर ऑप्शन में इसे पेश किया है ।
CrossBeats Orbit स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन:
कंपनी की ओर से इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया जा रहा है।
इनबिल्ट स्पीकर्स और माइक्रोफोन वॉच के साथ दिया गया है
वॉच डायल पैड और कॉल बुक लॉग के साथ आता है
आपको इस स्मार्टवॉच में आपके पास तीन पॉपअप आते है उन पॉप के जरिए आप विकल्पों को चुन पाओगे इस पॉपअप में रिजेक्ट, एक्सेप्ट और लाउडस्पीकर जैसे पॉपअप शामिल होंगे
पर्सनल हेल्थ फीचर
हार्ट रेट ट्रैकर
ब्लड ऑक्सीजन के लिए spo2 मॉनिटर
इस स्मार्टवॉच में वुमेन्स हेल्थ ट्रैकर भी दिया गया है
1.3 इंच LCD स्क्रीन
स्मार्टवॉच रेज्योलूशन 240×240 है
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को लेकर के दावा किया है कि ये स्मार्टवॉच आपका 10 दिन तक साथ निभाती है।
सार्थक अरोड़ा(दिल्ली स्टेट हेड)