Ulefone Power Launch news in hindi: जल्द ही भारत में रग्ड कंपनी का ये स्मार्टफोन काफी शानदार और काफी शानदार बैटरी के साथ ये स्मार्टफोन लैस है। इस आगामी स्मार्टफोन की जानकारी कंपनी के ही यूट्यूब चैनल पर वीडियो के माध्यम से सार्वजनिक की गई है। वीडियो में इस स्मार्टफोन की खूबियों पर से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। फोन के लॉन्च की तारीख पर से कंपनी ने कोई जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया है। माना जा रहा है कि जुलाई के आखिर में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।
Ulefone Power:
कंपनी के इस आगामी स्मार्टफोन को आप (Ulefone Power) के नाम से इसे जान सकतें है। कंपनी का (Ulefone Power) का ये स्मार्टफोन दमदार बैटरी बैकअप के साथ दस्तक देने आ रहा है। वीडियो के शुरूआत में 7 साल और 13 मॉडल्स के बारें में जानकारी दी है। साथ ही लोग इस स्मार्टफोन के बारें में अपना अनुभव शेयर करते आ रहे है। कंपनी का ये स्मार्टफोन 13,200 एमएएच की बैटरी लाइफ से लैस है।
Ulefone Power स्पेसिफिकेशन :
इस स्मार्टफोन को लेकर के कंपनी के यूट्यूब चैनल पर ही स्पेसिफिकेशन की कुछ जानकारी को सार्वजनिक किया गया है। आईए जानते हैं ।
IP68/IP69K वाटर रसिस्टेंट
मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस
8 जीबी रैम
256 जीबी स्टोरेज
एंड्रॉयड 11
6.81 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है
क्वाड रियर कैमरा सेटअप
प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल
13,200 एमएएच दमदार बैटरी लाइफ
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
15 वॉट वायरलेस चार्जिंग
5 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)