• Wed. Dec 4th, 2024

महाराष्ट्र में कोरोना की बढती संख्या चिंताजनक

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले बढ़ने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है। हालांकि मुंबई  में नए मामलों में कमी देखने को मिली है। राज्य में कोरोना को लेकर उद्धव सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड़ में है। इसी बीच मुंबई में मंगलवार को कोरोना के नए 453 मामले सामने आए हैं। जबकि 10 लोगों की जान गई है।

ज्ञात हो कि मुंबई में बीएमसी ने बताया कि कोरोना के चलते लगातार दुसरे दिन 10 और मरीजों की मौत हुई है। साथ ही 453 नए केस सामने आए हैं। मायानगरी में नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7 लाख 25 हजार 620 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 15 हजार 564 पहुंच गया है। मुंबई में मौजूदा समय में कोरोना के 7908 मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरी तरफ देश में 43 हजार 733 नए केस पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए हैं। साथ ही 930 लोगों की मौत हुई है। भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 3,06,63,665 पहुंच गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 4 लाख 49 हजार 920 पहुंच गई है। साथ ही रिकवरी रेट 97.18 फीसदी है।

प्रतिक यादव, महाराष्ट्र।