• Tue. Nov 5th, 2024

जमानत के बाद आरजेडी के नायक लालु प्रसाद यादव करेगें वर्चुअल मीटिंग

दुमका कोषागार अवैध निकासी मामले में आरजेडी के नेता लालु प्रसाद यादव को 5 साल की जेल मिली थी। हाल ही मे उन्हे जमानत मिली और उनकी वापसी ने आरजेडी के कार्यकर्ताओं को बड़े ही जोश में डाल दिया हैं। लालू को बेल मिलने के बाद से बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। लालू यादव लंबे अरसे के बाद रविवार को अपनी पार्टी के विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे तो आरजेडी नेताओं के लिए वो, बड़ा पल होने के साथ-साथ भावुक भी होगा।आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा लालू यादव सिर्फ आरजेडी के नेता और अभिभावक ही नहीं हैं। लालू यादव पार्टी के नेताओं से बातचीत कर बिहार के हर जिले का हाल लेंगे ताकि जनता को इस संकट की घड़ी में कैसे मदद पहुंचाई जा सके इसपर विचार हो वहीं पार्टी के ही एक अन्य नेता और पूर्व विधायक शक्ति यादव ने कहा कि देश और बिहार को आज लालू यादव की विचारधारा की सख्त जरूरत है। लालू यादव अपने विधायकों और नेताओं से बातचीत कर बिहार की जनता को संकट की इस घड़ी में मदद दिलाने का जो निर्देश देंगे उसका हम पूरी मजबूती से पालन करेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बैठक में आरजेडी अध्यक्ष अपने नेताओं को क्या टिप देते हैं। उनके रेलमंत्री कार्यकाल में रेलवे बेहतर स्थिति में था और उन्हें मैनेजमेंट गुरु भी कहा जा सकता है क्योंकि उनका किसी भी कार्य को करने का अंदाज बहुत ही अलग है तो इस संकट काल मे उनकी विचारधारा से लोगो को उबरने में मदद मिलने की उम्मीद है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)