आज हरियाणा में प्रदेश भर में आढ़तियों द्वारा गेहूं की फसल की खरीद रोक दी गयी। किसी भी अनाज मंडी में न तो अनाज की तुलाई हुई न ही किसी तरह के उठान लदान ओर बिक्री कार्य हुए। आढ़तियों की मांग है कि किसानों की इच्छानुसार आढ़तियों के माध्यम से पेमेंट की जाए क्योंकि इसकी वजह से बहुत सारे आढ़तियों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। पूरे प्रदेशभर में आढ़तियों ने एसोसिएशन के माध्यम से तुलाई लदान न करके अपनी नाराजगी सरकार के सामने रखी। इसके अलावा मजदूरी को लेकर भी आढ़तियों की मांग थी जिसे सरकार ने मान लिया है।