जल्द डेटिंग ऐप टिंडर अपने ऐप में नया फीचर ला रहा है टिंडर के इस फिचर से यूजर का एक्सपीरीएंस काफी शानदार होने वाला है। कैसे? आइए जानते है
टिंडर अपडेट:
डेटिंग ऐप टिंडर में कंपनी एक फीचर को ऐप में शामिल करने जा रही है। ऐप में लाइव ग्रूप वीडियो कॉल के साथ साथ ऑडियो फीचर भी शामिल करने जा रही है कंपनी, कोरोना काल में टिंडर ऐप ने इस शानदार फीचर को अपने ऐप में पेश करने जा रहा है। इस फीचर की मदद से अब यूजर अपने मैच से ऑडियो और वीडियो कॉल का लुफ्त उठा पाएंगे हालाकी टिंडर ने फिलहाल पूरी तरह से इस बात की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया कि किस समय इस फीचर को लाया जाएगा और अन्य जानकारी पर से भी पर्दा नहीं उठाया गया लेकिन जल्द इस फीचर का इस्तेमाल सभी यूजर कर सकेंगे
कोरोनावायरस फीचर अपडेट:
इस से पहले टिंडर ने अपने ऐप में कोरोना से मिल रही सभी जानकारी को ऐप में पेश किया था जहां आप सभी वैक्सीनेशन से जुड़ी सभी जानकारी ऐप में ही पा सकते है, लेकिन यूजर के एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर करने की कोशिश में जुड़ा है टिंडर जल्द ही इस शानदार फीचर के साथ यूजर ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।
सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)