Huawei Nova 8i lauch News in hindi: भारत में लॉन्च किया Huawei का एक नया स्मार्टफोन कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नाम (NOVA 8i) रखा है। शानदार फीचर्स से लैस होगा ये स्मार्टफोन
कितनी होगी Nova 8i की कीमत:
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन (Nova 8i) को 8 जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट में इसे पेश किया है। आप इस (Nova 8i) के 8जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ इस स्मार्टफोन को खरीद सकतें है । कंपनी ने Nova 8i की कीमत 23,300 रपए तय की है कंपनी द्वारा तय कीमत पर आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है। इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंह की शुरूआत आज से कर दी गई है। आप इस स्मार्टफोन को 21 जुलाई के अंदर फोन की प्री बुकिंग करवा सकते है..ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे खरीद सकतें है।
Nova 8i कलर ऑप्शन :
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में इस स्मार्टफोन को पेश किया है। आप इस स्मार्टफोन को इंटरस्टेलर ब्लू, मूनलाइट सिल्वर और स्टाररी ब्लैक कलर ऑप्शन में इसे खरीद सकते हैं।
Nova 8i स्पेसिफीकेशन:
⦁ एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 11 पर चलता है
⦁ 6.67 इंच का फुल-एचडी+(1,080×2,376) पिक्सल टीएफटी एलसीडी डीस्प्ले शामिल है
⦁ 94.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो
⦁ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर लैस होगा ये स्मार्टफोन
⦁ 8GB रैम
⦁ 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है
⦁ क्नाड रियर कैमरा सेटअप
⦁ 4,300mAh की बैटरी लाइफ
⦁ 66वॉट सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट
⦁ 17 मिनट में 60 प्रतिशत चार्ज और 38 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है
सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)