Mivi Neckband लॉन्च in hindi: भारत में Mivi ने लॉन्च किया (Neckband) को कंपनी ने इस (Neckband)Collar Flash भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का ये डिवाइसेज काफी शानदार और काफी अफोर्डेबल साबित होने वाला है ।
कैसे खरीदें इस नेकबैंड को:
इस नैकबैंड को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे खरीद सकतें है। अफोर्डेबल प्राइस के साथ-साथ काफी स्टाइलिश दिखने वाला होगा कंपनी का ये नेकबैंड
कितनी होगी Mivi नेकबैंड की कीमत:
क्यूंकी कीमत के बारें में हम पहले ही कह चुके है कि इसकी कीमत काफी अफोर्डेबल होने वाली है। कंपनी का ये प्रोडक्ट सभी ग्राहकों के लिए काफी बजट फ्रेंडली साबित होने वाला है। ग्राहकों को इस नेकबैंड को खरीद काफी खुशी का एहसास होने वाला है। कंपनी ने इस नेकबैंड की कीमत कंपनी ने 1,099 रूपय तय की है लेकिन कंपनी इसके लॉन्च के साथ-साथ इस नेकबैंड पर अपने ग्राहकों को ऑफर भी दे रही है। उसी ऑफर के तहत आपको इस नेकबैंड की कीमत पर राहत देखने को मिल सकती है। ऑफर पर आप इस नेकबैंड को सिर्फ 999 रूपय में खरीद सकते हैं
Mivi नेकबैंड कलर ऑप्शन:
कंपनी ने इस (Neckband) को छह कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है। आप इस नैकबेंड को कंपनी द्वारा इस कलर ऑप्शन में इसे खरीद सकतें हैं । कंपनी ने इस ब्लैक, ब्लू, ग्रीन,रेड, ऑरेंज, ग्रे कलर ऑप्शन में इसे खरीद सकतें है। आपको इस नेकबैंड पर कंपनी द्वारा 1 साल की वारंटी दी जाएगी
Mivi Neckband स्पेसिफिकेशन:
फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट
आप इस (Neckband) को फुल चार्ज कर 24 घंटे तक इसका इस्तेमाल कर सकतें है
45 मिनट में आप इसे फुल चार्ज कर सकतें है
फास्ट चार्ज होने की वजह से आप 10 मिनट तक इसे चार्ज कर 10 घंटे तक इसे चला सकते है
10mm डायनैमिक ड्राइवर्स
डीप बेस
फ्रिक्वेंसी रेंज 20HZ 20KHZ
ब्लूटूथ 5.0 स्पोर्ट
वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX5 रेटेड है
सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)