• Tue. Dec 3rd, 2024

गणेश उत्सव के कारण मुंबई कोकण रेल की संख्या मे बढावा

मुंबई : आगामी गणेशोत्सव के लिए सेंट्रल रेलवे महाराष्ट्र के कोंकण जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। तमाम गणेश भक्तों के लिए मध्य रेलवे 72 स्पेश्ल ट्रेनें चलाने जा रहा है। 72 स्पेशल ट्रेनें सितंबर महीने में मुंबई और कोंकण के बीच चलेंगी। बताया जा रहा है कि, सेंट्रल रेलवे का यह फैसला गणेशोत्सव के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है। सेंट्रल रेलवे के एक बयान के मुताबिक, रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलने का फैसला किया है। 5 से 22 सितंबर के बीच करीब 36 ट्रिप का प्लान किया गया है, ये ट्रेन मुंबई के सीएसएमटी से रात 12 बजकर 20 मिनट पर निकेगी और दोपहर 2 बजे सावंतवाडी रोड पर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन फिर सावंतवाडी रोड से दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर निकलेगी जो अगली सुबह सीएसएमटी पर तड़के 4 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी।

प्रतिक यादव, महाराष्ट्र।