• Fri. Dec 6th, 2024

Dizo Series के ये किफायती फोन जीत लेंगे आपका दिल, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

DIZO 300 और DIZO 500 लॉन्च:

Dizo ने लॉन्च किए अपने ये दो मोबाइल फोन को जिसे कंपनी DIZO Star 300, DIZO Star 500 नाम रखा है। बीते दिनो कंपनी ने अपने ईयरबड्स और नैकबैंड को लॉन्च कर पेश किया था जिसके बाद कंपनी ने अपने इन मोबाइल फोन पर से पर्दा उठा दिया है। अब

कितनी होगी DIZO 300 की कीमत:
बतां दें कंपनी ने इस मोबाइल फोन की कीमत 13,00 रूपए तय की है। ग्राहक इस फोन को कंपनी के तय कीमत पर खरीद सकते हैं ।

कितनी होगी DIZO 500 की कीमत:
बतां दे कंपनी ने इस फोन की कीमत 17,99 रूपए में तय की है आप कंपनी द्वारा तय कीमत पर खरीद सकते हैं काफी बजट फ्रैंडली साबित हो सकतें है कंपनी के ये फोन

DIZO 300 और DIZO 500 कलर ऑप्शन :
कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन में इसे पेश किया है..ग्राहक इस फोन को कंपनी द्वारा पेश किए गए दो कलर ऑप्शन के साथ ही इसे खरीद सकतें है। आपको DIZO 300 में ब्लू कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा साथ ही इसी के दूसरे मॉडल में कंपनी ने ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ इस फोन को पेश किया है।

कैसे खरीदे DIZO 300 और DIZO 500 को:
आप इन दोनो फोन को ऑनलाइन माध्यम जैसे फ्लिपकार्ट पर से इसे आसानी से खरीद सकते हैं । इस फोन के सेल की शुरूआत फ्लिपकार्ट पर ही की जाएगी

DIZO 300 स्पेसिफिकेशन:
कंपनी ने इस फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया है साथ ही बात करें इसी के दूसरे मॉडल कंपनी DIZO 500 में भी 2.8 इंच का डिस्प्ले ग्राहकों को दिया है। आपको इस फोन में 32MB रैम और 32MB स्टोरेज ही दी जाएगी कैमरे की बात करें तो इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। साथ ही शानदार बैटरी से लैस होगा ये फोन 1,900mAh की बैटरी लाइफ मौजूद होगी 5 वॉच का चार्जिंग स्पोर्ट मिलता है। आपको इस फोन में हिन्दी भाषा जैसे बंगाली,पंजाबी भाषा का भी स्पोर्ट दिया जा रहा है। ये फोन 2 जी फोन होगा ।

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)