• Wed. Dec 4th, 2024

One Plus Nord 2 जल्द होगा लॉन्च, जाने शानदार फीचर्स और ये होंगी खूबियां

जल्द लॉन्च होने जा रहा है ONE PlUS Nord 2 जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने इस आगामी स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख पर से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है । इस स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा इस स्मार्टफोन का लोगों को काफी बेसब्री से इंतेजार रहा है। लेकिन अब लोगों का इंतेज़ार ख्तम हुआ 24 जुलाई को लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन एक टिप्सटर ने इस स्मार्टफोन को लेकर एसा दावा किया है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 24 जुलाई को लॉन्च कर दिया जाएगा हालांकी ये साफ नहीं किया गया कि इस स्मार्टफोन को ग्लोबली कहां लॉन्च किया जाएगा कई बार इस स्मार्टफोन की जानकारी ऑनलाइन लीक की गई है। कंपनी इस स्मार्टफोन को ONE PLUS NORD के सक्सेर रूप में इसे लॉन्च करने जा रही है..काफी शानदार फीचर्स इस स्मार्टफोन में देखने को मिल सकते हैं।

ONE PLUS NORD 2 की कीमत:
एसा मना जा रहा है कि इस आगामी स्मार्टफोन की कीमत भारत में 22,900 रूपए रखी जा सकती है। फिलहाल आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टी नहीं की गई है

ONE PLUS NORD 2 स्पेसिफिकेशन:
एंड्रॉयड 11 पर आधारित Oxygyn OS पर चलता है
6.43 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले
90hz रिफ्रेश रेट
ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर मौजूद है
8 जीबी रैम
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल
8 मेगापिक्सल कैमरा
2 मेगापिक्सल कैमरा
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
4,500mah बैटरी लाइफ
इन बिल्ट फिंगर प्रिंट सेंसर
30 वॉट चार्जिंग स्पोर्ट

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)