Battle Ground Mobile India का लोगों ने ना सिर्फ भारत में पूरे देश में जोरो शोरो से स्वागत किया है । लोगों के इसी प्यार के कारण गेम ने प्ले-स्टोर पर क्रोस किए 10 मिलीयने से ज्यादा डाउंलोड को जिसका सीधा मतलब ये भी है कि एक मिलीयन से ज्यादा लोगों ने गेम का लुफ्त उठाना शुरू कर दिया है। ना सिर्फ गेम के डाउंलोड ज्यादा बड़े लोगों ने गेम को 4.6 स्टार रेटिंग भी दे डाली है। ये नाम पढ़ते ही गेम लवर्स के चेहरे पर एक अलग ही खुशी और नूर देखने को मिल जाता है। गेम के लॉन्च का इंतेजार लोगों ने काफी बेसबरी से किया है। जिसके बाद ये खुसी छलकना जायज है। इस गेम को लेकर के ना सिर्फ बड़े बल्की बच्चें भी खुब खुश हैं । जिसके कारण गेम को भारत की ओर से इतना प्यार देखने को मिल रहा है… बता दें कि फिलहाल गेम को एंड्रॉयड लवर्स ही खेल पा रहें है या फिर यू कह लो कि इस शानदार गेम का लुफ्त सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही उटा पा रहें है। फिलहाल गेम को आधिकारिक रूप से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया गया है । गेम को IOS वर्जन में लॉन्च करना अब भी बाकी है । वहीं गेम के लॉन्च के चंद घंटो बाद ही एंड्रॉयड ,जर्स ने गेम को काफी प्यार दिखाया और काफी ज़रो से इसका स्वागत जिसके कारण चंद घंटो बाद ही गेम ने 10 मिलीयन डाउंलोड को क्रोस कर लिया था गेम के दोबारा लॉन्च और ज्यादा डाउंलोड के बाद लोगों को गेम में रिवार्ड देने की घोष्णा कंपनी ने की थी जिसके बाद लोगों में गेम खेलने का उत्साह और भी ज्यादा बड़ता गया है। कंपनी द्वारा लोगों को गेम में रिवार्ड दिए जा रहे है जिसे गेम के फैंस काफी पसंद भी कर रहें है । गेम को आधिकारिक रूप से इसे प्ले- स्टोर पर लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च को करीब एक दिन हो चुके जिसके बाद लोगों ने इसे अब खेलना चालू कर दिया है ।
कैसे करें गेम को डाउंलोड:
आपको बतां दे कि Krafton की ओर से गेम को प्ले-स्टोर पर पूर्ण रूप से लॉन्च कर दिया गया है। इस से पहले गेम को प्री रजिस्टर कर आप इसे खेल सकते थे लेकिन अब आप अपने स्मार्टफोन में दिए गए प्ले-स्टोर की मदद से इसे डाउंलोड कर खेल सकतें है।
सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)