एक त्रासदी खत्म नहीं हुई की दूसरी ने आने का निमंत्रण दे दिया है। मामला है दिल्ली मे चल रहे किसान आन्दोलन का, देश मे चारो तरफ फैल रहा संक्रमण अब किसान आंदोलन मे भी प्रवेश कर चुका है। 25 वर्षीय मोमिता को 26 अप्रैल को कोरोना के लक्षण थे। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया मोमिता नाम की महिला को 26 अप्रैल को बुखार आया था। इसके बाद उसे बहादुरगढ़ के अस्पताल में एडमिट कराया गया था। लेकिन उसे बेड नहीं मिल पाया था। इसके बाद मोमिता को रोहतक के पीजीआईएमएस ले जा गया था। लेकिन वहां भी जगह नहीं मिल पाई। इसके बाद उसे बहादुरगढ़ के ही शिवम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया लेकिन तब तक वह कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हो गई थी और गुरुवार सुबह उसका निधन हो गया। बता दें कि किसान आदोलन को लगभग 1 साल होने को जा रहे हैं। सरकार द्वारा जारित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसान ने धरना प्रदर्शन कर रहें हैं और उनका कहना हैं बिना ये कानून को हटाए वापस नहीं जायेगे। सरकार और किसानो के बीच 11 दौर की बेनतीजा बात हो चुकी हैं पर किसान अपनी मांग पर अड़े हैं। वही सरकार भी झुकने को तैयार नही है।
सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)