LG Tone Free DFP8W :
भारत में LG ने लॉन्च किया है शानदार ईयरबड्स को मयूजिक लवर्स के लिए के काफी शानदार खबर साबित होने वाली होगी ये खबरअगर आपके ईयरबड्स शानदार है..लेकिन शानदार होने के बावजूद भी उसकी बैटरी जल्द खत्म हो जाती है। तो इस खबर को जरूर पढें LG दे रहा है 24 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ इस शानदार ईयरबड्स को बनाने में कंपनी ब्रिटिश ऑडियो सिस्टम मेकर Meridian के साथ साझेदारी की है ।
कितनी होगी LG Tone Free DFP8W की कीमत:
आपको बता दें कंपनी ने इस शानदार ईयरबड्स की कीमत 15,900 रूपए तय की है। आप इस ईयरबड्स को कंपनी के इस तय कीमत पर खरीद सकते हैं। बतां दे फिलहाल इस ईयरबड्स को कंपनी ने जर्मनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया है ।
LG Tone Free DFP8W कलर ऑप्शन:
इस ईयरबड्स को कंपनी ने जर्मनी की वेबसाइट में चारकोल ब्लैक, हेज गोल्ड और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में इसे पेश किया है। फिलहाल कंपनी द्वारा इस ईयरबड्स के बिक्री की कोई जानकारी नहीं दी है ।
LG Tone Free DFP8W स्पेसीफिकेशन :
8mm डायनामित ड्राइवर
तीन माइक्रोफोन जिसमें से आप कॉलिंग और एक ANC के लिए
दो साउंड मोड भी जिसमें इस ईयरबड्स में एंबियंट और चैट शामिल है
तीन मेडिकल ग्रेड ईयरटिप
वॉटर प्रूफ के लिए IPX4 रेटिंग मिली है
ब्लूटूथ v5.2
मल्टी डिवाइस 5 पेयरिंग का स्पोर्ट
गूगल फास्ट पेयरिंग स्पोर्ट
गेमर्स भी इसे खरीद कर खुश हो सकेंगे गेमर्स का खास ध्यान रखते हुए कंपनी ने अलग से गेम मोड दिए है जिसे यूजर्स LG Tone Free ऐप के जरिए इसे ऑन कर सकते है
टाइप सी पोर्ट स्पोर्ट
कंपनी ने इसकी बैटरी बैकअप को लेकर 24 घंटे के बैकअप का दावा किया है
गूगल असिस्टेंट और एप्पल सीरी का भी स्पोर्ट दिया गया है
वजन की बात करें तो इसके एक बड्स का वजन 5.6 ग्राम का है और इसके केस के साथ इसका वजन 39 ग्राम का होगा
सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)