Corona और गर्मी से बेहाल दिल्ली को मौसम कुछ राहत देने वाला है । उम्मीद है कि आने वाले 4 दिनों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा । मौसम विभाग का मानना है कि इस दौरान आसमान में ज्यादातर समय बादल छाए रहेंगे। इस हफ्ते किसी भी वक्त आंधी के साथ रिमझिम बारिश होने की संभावना है। हालंकि ये वक्त मध्य गर्मी का है इसलिए भले ही आसमान में बादल छाए रहे पर उमस का एहसाह भी होगा । बता दें मंगलवार को आसमान बादलों से ढका था, फिर भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यानी आने वाले दिनों में दिल्ली वासियों को बारिश तो नसीब होगी लेकिन गर्मी से राहत सिर्फ कुछ ही पल के लिए होगी । गौरतलब है कि राजधानी में corona के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में अस्पतालों में भरी भीड़ है और शमशानों में भी चौबीसों घंटे शव जलाए जा रहे हैं । इसी बीच गर्मी से भी लोगों को दो चार होना पढ़ रहा है ।
मेघना सचदेवा (स्टेट हेड दिल्ली)