राजस्थान में कोरोना संक्रमण दिनों-दिन अपने पैर पसार रहा है। सोमवार को सामने आये आंकड़ों में संक्रमण ने राजस्थान के सभी जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। सोमवार को आये आंकड़े काफी चौंका देने वाले हैं। प्रदेश में आज 2429 नए कोरोना के मरीज सामने आये हैं। दिनोंदिन बढ़ते मरीजों से जहाँ सरकार चिंतित नजर आ रही है वहीँ आमजन अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। प्रदेश में सोमवार को जयपुर में 528,जोधपुर में 320 ,कोटा में 280 ,उदयपुर में 198 मरीज सामने आये हैं बढ़ते मरीजों की संख्या डरा देने वाली है। अगर राजधानी की बात करें तो यहाँ कोरोना के 528 नए मामले सामने आए हैं जिनमें मानसरोवर में सबसे अधिक 47 नए मामले और मालवीय नगर में 45 संक्रमित पाए गए हैं इसके साथ ही झोटवाडा 35, वैशाली नगर में 33, आमेर रोड-27, दुर्गापुरा-26, बनीपार्क-24, जगतपुरा-22 में नए केस आए हैं। आज प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 14768 हो गई है ।
कहाँ कितनी मौतें-
सोमवार को प्रदेश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 12 पहुँच गई जिसमें अजमेर में -3, जयपुर में 2, उदयपुर, सीकर, पाली, नागौर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1-1 दर्ज की गई है।
-निरंजन चौधरी, जयपुर।