जयपुर दुर्घटना थाना ( उत्तर ) ने गुम हुए मोबाइल एवं 13 हज़ार रुपये लौटाए
————————
कांस्टेबल हरिनारायण ने हवामहल के पास गुम हुए 13 हज़ार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस मय पर्स व मोबाइल थाने पर लाकर देकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है हरिनारायण ने फ़ोन कर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पचपड़ी, अलवर की शिक्षिका ममता अटल हाल करतारपुरा, जयपुर को बुलाकर उक्त सामान सुपुर्द कर दिया है ।
-निरंजन चौधरी, जयपुर।