होश में रहो नहीं तो वर्दी उतरवा दूंगी ऐसे ही कुछ शब्दों का इस्तेमाल एक महिला ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलुकी करते हुए किया है। पर्यटकों की चेकिंग करते समय पुलिस ने टोका तो महिला ने एसे शब्दों का इस्तेमाल करते कहा कि होश में रह कर के बात करें नहीं तो वर्दी उतरवा दूंगी
क्या है पूरा मामला:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है वीडियो में महिला और उसके साथियों ने अपनी महंगी लग्जरी कार से उतर के पुलिसकर्मी से बदसलूकी की, इतना ही नहीं पुलिसकर्मी को लात तक मारी गई
क्यों की महिला ने बदसलूकी:
बता दें कि महिला और उसके साथियों को पुलिस द्वारा रोके जाने पर पुलिसकर्मी के साथ बदसलुखी करना चालू कर दिया पुलिसकर्मी शीशो पर काले रंग की फिल्म चढ़ी हुई थी नियमानुसार पुलिसकर्मी ने उस फिल्म को हटाने को कहा था जिसके बाद महिला ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलुखी करना चालू कर दिया था
तल्लीताल थाना का है ये मामला:
नैनीताल में तल्लीताल थाना की एसआई राजकुमारी सिंघानिया कांस्टेबल के साथ मालरोड पर गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी एक तभी वहां एक महंगी लग्जरी कार आई गाड़ी को देख पुलिसकर्मी द्वारा रोका गया कार चालक से कागज और लाइसेंस मांगा गया पुलिस की नज़र शीशों पर चढ़ि फिल्म पर गई उसी फिल्म को उतारने और चलान करवाने के लिए कहा इसी बात को लेकर के विवाद शुरू होता गया
पूरी घटना की वीडियो हुई वायरल:
बात को लेकर के बवाल होता चला गया मौके पर शामिल लोगों में से किसी ने उस पूरी घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया पर्यटकों द्वारा पुलिसकर्मी पर हेकड़ी दिखाते हुए महिला ने पुलिस से पैसे लेकर बात को खत्म करने की बात कही लेकिन पुलिसकर्मी कार पर से काली फिल्म को हटाने की इस बात पर अड़े रहे इस पर युवती और कार में बैठे युवक अभद्रता व्यवहार करने लगे जिसके बाद पुलिसकर्मी के वर्दी उतरवाने की धमकी दी गई इतने से मन नहीं भरा तो पर्यटकों द्वारा गाली गलौच करना चालू कर दिया गया
थानाध्यक्ष विजय मेहता ने पर्यटकों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज:
पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौच और अभद्र तरीके से व्यवहार करने वाले महिला और युवक पर आईपीसी की धारा 504, 506,353,186 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया साथ ही पर्यटकों का वाहन भी पुलिस द्वारा सीज कर लिया गया।
सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)