वॉट्सऐप ने लॉन्च किया एक नया फीचर इस फीचर को आप सभी वांस व्यू के नाम से जान सकते है। जी हां इस फीचर से वॉट्सऐप पर आई कोई भी तस्वीर को एक बार देख लेने के बाद वो तस्वीर गायब हो जाएगी
क्या है वॉट्सऐप का नया फीचर:
वॉट्सऐप की ओर से एक नए फीचर की ओर कदम उठाते नज़र आ रहा है, इस शानदार फीचर को आप सभी व्यू वंस के नाम से जान सकते है। इस व्यू वंस फीचर से फोटो या किसी वीडियो को रिसीवर एक ही बार देख सकेगा वॉट्सऐप के नए वर्जन में इस फीचर का बाखूबी इस्तेमाल आप सभी कर सकते है। काफी समय से इस नए फीचर की टेस्टिंग वॉट्सऐप कर रहा है।
एप्पल और एंड्रॉयड में होगा जारी:
इस फीचर को एंड्रॉयड और एप्पल दोनो यूजर ही इसका इस्तेमाल कर सकते है। एप्पल यूजर इसे ऐप स्टोर से और एंड्रॉयड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है
इस फीचर की मदद से आप के वॉट्सऐप इन ऐप नोटीफिकेशन में भी बदलाव होगा
कैसे करेगा काम ये फीचर:
व्यू वंस फीचर के नाम से ही हम सभी जान सकते है कि इस फीचर की मदद से फोटो या फिर वीडियो को एक ही बार देखा जा सकता है। लेकिन यदी आप चाहते है किसी फोटो को अपने पास रखना तो आप उस फोटो का स्क्रीनशॉट ले उसे अपने पास रख सकते है।
कैसे करे ऐप में जारी व्यू वंस फीचर को:
इस फीचर को एनेबल करना काफी आसान होगा उसके लिए आपके स्मार्टफोन में सबसे पहले वॉट्सऐप का नया वर्जन ऐप होना ज़रूरी है, इसके बाद आपको अपने फोन में किसी भी कॉन्टैक्ट को व्यू वंस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले कैप्शन बार में मौजूद 1 आइकन पर क्लिक करना होगा
14 दिन तक नही किया तो हो जाएगा एक्सपायर:
यदी रिसीवर फोटो या फिर भेजे गए वीडियो को 14 दिन के अंतराल नहीं देखता है, तो वो वीडियो और फोटो एक्सपायर हो जाएगा इस फीचर को 2020 से टेस्ट कर रहा था इस साल बीटा वर्जन के लिए इसे उतारा गया है।
सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)