किशनगढ़ रेनवाल स्थिति बालाजी आईटीआई एवं ग्लोबल कैरियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल , तेजा फाउंडेशन के निदेशक मन्नालाल तेतरवाल के इकलौते पुत्र मोहित तेतरवाल की शादी हाल ही मेइ(दातारामगढ़) की सरपंच प्रेम देवी परसवाल व राजस्थान पुलिस में सेवारत हीरालाल परसवाल की पुत्री सीमा परसवाल के साथ संपन्न हुई।
शादी को लेकर क्षेत्र में एक विशेष चर्चा हो रही कि दोनों परिवार जिसमें मन्नालाल तेतरवाल पिछले 20 वर्षों से क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते हुए सेवा कर रहे हैं व दूसरी ओर प्रेम देवी परसवाल मेइ दातारामगढ़ की वर्तमान में सरपंच है। हीरालाल परसवाल सरकारी सेवा के साथ-साथ जयपुर में एक अच्छे व्यवसायी व समाज सेवा में अपना प्रतिष्ठित नाम रखते हैं। उसके बावजूद भी दोनों परिवारों में दहेज का कोई भी प्रकार का आदान-प्रदान नहीं हुआ जो समाज में युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है । शगुन के तौर पर सीमा परसवाल के दादा बालूराम परसवाल ने मोहित तेतरवाल के दादा भीवाराम तेतरवाल को 1 रुपया दिया जो समाज के लिए प्रेरणादायक रहा।