बयाना ।रविवार को चंचल पैलेस बयाना में पैन्शनर समाज का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डोरी लाल शर्मा ने की तथा मुख्यअतिथि शंकर सिंह मनोहर रहे विशिष्ठ अतिथि गुलाब चन्द जैन, रामभरोसी गुप्ता रहे । कार्यक्रम में 20 80 वर्षीय पैन्शनरों को सम्मानित किया गया । बयाना पैन्शनर समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन पढा तथा अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन गोरधन लाल व विनोद राजौरिया ने किया. कार्यक्रम के बीच में कोरोना काल में मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग देने वाले 38 कोरोना वोरियर्स को भी सम्मानित किया गया ।
-निरंजन चौधरी, जयपुर।