• Wed. Dec 4th, 2024

भारती कन्या सीनियर सैकेंडी स्कूल में बाल संस्कार केन्द्र का आयोजन

रोहतक । माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भारती कन्या सीनियर सैकेंडी स्कूल में बाल संस्कार केन्द्र का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया इस कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर महंत बाबा कर्णपुरी जी महाराज ने शिरकत दी। इसके मुख्य अतिथि मंजू पालिवाल और उनकी पत्नी रचना पालिवाल और प्रसिद्ध समाजसेवी परमार्थ स्यम संगठन प्रवीन जैन, आस्था क्लब के प्रधान और उनके सुुपुत्र विपुल जैन ने दीप प्रज्वलित कर की। मुख्य अतिथि मंजू पालिवाल ने बताया कि हमें मर्यादाओं का पालन करना चाहिए। हमें अपनो के सुख के लिए त्याग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने के दुख में उनका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहां की हमें अपने अध्यापकों, प्रियजनो की मुसीबत में सहायता करनी चाहिए व मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम जी की तरह सभी बच्चों को अपनी मर्यादा का पालन करना चाहिए। हमें हर वस्तु का उपयोग आवश्यकता पर ही करना चाहिए। मुख्य अतिथियों ने कक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को शिल्ड देकर सम्मानित किया। दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान सुमन, ग्यारहवीं में प्रथम स्थान पायल जांगड़ा, बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान निधि रोहिल्ला ने हासिल किया।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मिलकर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, पटका तथा मालाओं द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश जैन, अजेश गुप्ता, संजय चावला, राम अवतार शास्त्री, ओम प्रकाश विरमानी, पवन गोयल, पुष्पलता शर्मा, हरि प्रकाश गुप्ता, वेद प्रकाश साहनी, श्याम नाथ शर्मा उपस्थित रहे।

-निरंजन चौधरी