लॉन्च हुआ भारत में ब्लूटूथ स्पीकर इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप सभी Zoook Rocker Color Blast के नाम से जान सकते है। कंपनी के इस ब्लूटूथ स्पीकर में आप सभी IPX5- रेटेड वॉटर रेजिस्टेंस और RGB लाइट्स के साथ इस स्पीकर को पाएंगे कंपनी ने अपने इस शानदार ब्लूटूथ स्पीकर को शानदार लुक के साथ सबके सामने पेश किया है। आप सभी इस ब्लूटूथ स्पीकर को अब आसानी से एमेजॉन इंडिया से खरीद सकते है।
कैसे खरीदें Zoook Rocker Color Blast ब्लूटूथ स्पीकर को :
इच्छुक ग्राहक कंपनी ने इस ब्लूटूथ स्पीकर को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इसे आसानी से खरीद सकते है। कंपनी की ओर से इस ब्लूटूथ स्पीकर को ऐमेजॉन इंडिया पर बेचा जाएगा
कितनी होगी Zoook Rocker Color Blast की कीमत:
इच्छक ग्राहक इस ब्लूटूथ स्पीकर को ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से इसे खरीद सकते है। कंपनी ने अपने इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 3,499 रूपये तय की है। इच्छुक ग्राहक इस कीमत पर इस शानदार ब्लूटूथ स्पीकर को खरीद सकते है।
Zoook Rocker Color Blast स्पेसिफिकेशन्स:
30वॉट आउटपुट
57mm ड्राइवर
मल्टी-कलर एलईडी
नौ आरजीबी लाइट मोड
इनबिल्ट माइक्रोफोन
एसओएस अलार्म शामिल है
आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को आईओएस डिवाइज और एंड्रॉयड दोनो के साथ ही पेयर कर सकते है
IPX5 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग
4,000mAh बैटरी से लैस
ये ब्लूटूथ स्पीकर फुल वॉल्युम में 10 घंटे तक का प्लेटाइम देने में सक्षम है
इसे पूरा चार्ज करने के बाद 4 घंटे तक इसे चलाया जा सकता है
AUX पोर्ट
TF कार्ड स्लॉट
Apple Siri स्पोर्ट
Google Assistant स्पोर्ट
टाइप सी चार्जिंग पोर्ट
SOS अलार्म फीचर
सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)