• Fri. Dec 6th, 2024

उत्तरप्रदेश: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया गोंडा में छपिया ब्लाक का घेराव

छपिया/ गोण्डा| 02 अगस्त 2021
मिशन नारी शक्ति के तहत ग्राम पंचायतों में बनाए गए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ब्लॉक के एडीओ पंचायत (आईएसबी) रामकुमार सिंह पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया। महिलाओं ने ब्लॉक का घेराव करके अपनी मांगों को लेकर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख नीलू पासवान को ज्ञापन सौंपा और एडीओ (आईएसबी) रामकुमार सिंह को बर्खास्त करने की मांग की, ब्लॉक पर एकत्रित सभी महिलाओं ने यह आरोप लगाया है। की उनसे हर एक कार्य के लिए किसी न किसी तरीके से पैसे की मांग की जाती है।

घेराव करती महिलाएं


समूह में जुड़ी हुई महिलाओं ने यह भी बताया है। कि वह ब्लॉक स्तर से मिलने वाले समूह के लाभ से वंचित हैं। वहीं महिलाओं ने बताया कि जब हम किसी कार्य के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर आते हैं तो किसी न किसी बहाने पैसे की मांग की जाती है वह एडीओ आईएसबी गलत व्यवहार करते हैं लेकिन आज महिलाओं के जमावड़े में एडीओ आईएसबी ने महिलाओं को धक्का देकर परिसर से बाहर निकाल दिया ऐसा महिलाओं ने उनके ऊपर आरोप लगाया जहां सरकार एक तरफ मिशन नारी शक्ति के तहत महिलाओं व पुरुषों को आत्मनिर्भर बनाने का सपना देखती है तमाम योजनाएं लोगों तक पहुंचाने का दावा करती हैं वहीं मंच के माध्यम से बड़े-बड़े नेता और विधायक यह दावा करते हैं कि आखिरी पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति को भी लाभ मिल सके। लेकिन ब्लॉक मुख्यालय छपिया में महज कोरी कल्पना साबित होती है।उच्च पदों पर बैठे आसीन अधिकारी की शिथिलता व लापरवाही के कारण महिलाओं के अधिकारों का हनन हो रहा है। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि जांच का विषय है जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।