मुंबई में भी सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने छूट के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत दुकानों को सभी दिन रात दस बजे तक खोलने की छूट दी गई है। इसके साथ ही फिल्मों, टीवी सीरियल्स की शूटिंग और खेल गतिविधियों पर से भी प्रतिबंध हटा लिया गया है। जबिक मुंबई में कोरोना के मामले काफी कम हैं। सोमवार को मुंबई में 259 नए कोरोना केस आए, जबकि नौ लोगों की मौत हुई। जारी निर्देशों के मुताबिक सभी दुकानें पूरे हफ्ते 10 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि रेस्टोरेंट और होटलों के लिए यह समय सीमा शाम 4 बजे तक ही है। बीएमसी ने सभी इंडोर और आउटडोर गेम्स और खेल क्लबों को भी खोलने की इजाजत दी है।इस बीच स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर कोविड गाइडलाइंस का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि सोमवार शाम को महाराष्ट्र सरकार ने 25 जिलों में कोरोना प्रतिबंधों में छूट दी है। इसके तहत व्यापार और दुकानें मॉल्स खुलने की समय-सीमा भी बढ़ाई गई है।
सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)